कांग्रेस के कार्यालय का शुभारंभ, सैयदराजा विधानसभा के आब्जर्बर ने दिए चुनावी टिप्स
कांग्रेसी नेता शंकर स्वरूप ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
बताया कैसे लड़ेंगे मजबूती से चुनाव..कैसे मिलेगी कांग्रेस को जीत
चंदौली जिले में कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के सैयदराजा विधानसभा के प्रभारी के द्वारा आज सैयदराजा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स भी दिया।
जिले की सैयदराजा विधानसभा के सैयदराजा इलाके में ब्लॉक कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शंकर स्वरूप ने किया। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने आब्जर्वर का माल्यार्पण कर स्वागत किया और जिले में पधारने पर अभिनंदन किया। इसके बाद शंकर स्वरूप के द्वारा संगठन की समीक्षा की गयी और एक-एक न्याय पंचायत और बूथ की समीक्षा करने की पहल की गयी। चुनावी कमियों को दूर करके चुनाव के लिए संगठन को तैयार करने का निर्देश देते हुए कहा कि कांग्रेस का जनाधार बढ़ाना है तो कांग्रेसीजनों को मिलजुल कर काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि अब चुनावी समर का बिगुल बज गया है और इस लड़ाई को हम तभी जीत सकते हैं, जब आपसी तालमेल बना कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम करें।
इस मौके पर स्वरूप ने कहा कि आप अपना कीमती समय चुनाव तक कांग्रेस को दे दिजीए और यकीन मानिए आप सभी की ताकत और तरकीब से कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से विजय मिलेगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि संगठन पार्टी की रीढ़ होता है और जब वह मजबूत होगा तो पार्टी अपने आप मजबूत हो जाएगी। पार्टी मजबूत होगी तो हमें विजय निश्चित रूप से मिलेगी।
इस दौरान बैठक की अध्यक्षता सतेन्द्र उपाध्याय तथा संचालन रामानंद यादव ने किया। बैठक में सर्वश्री डॉक्टर नारायण मूर्ति ओझा, रजनीकांत पांडेय, सतीश बिन्द, सिराजुद्दीन भुट्टो, गीता सिंह जैसे कई नेता मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*