12 फरवरी से 22 फरवरी तक कांग्रेस करेगी पंचायतों का आयोजन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कांग्रेस पार्टी 12 फरवरी से 22 फरवरी तक किसान पंचायत का आयोजन करेगी साथ ही की रैली भी निकालेगी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता ब्लॉक बार कार्यक्रम आयोजित करके किसानों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा तैयार किए गए किसान विरोधी काले कानून की जानकारी देंगे और इसके विरोध के बारे में लोगों को बताएंगे।
कांग्रेस पार्टी इस कानून के बारे में पूरे प्रदेश में एक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है, जिस के क्रम में एक सर्कुलर जारी किया गया है और जिलेवार बैठकें आयोजित कर के इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
इसी क्रम में आज चंदौली जिले के काग्रेस पार्टी कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और 12 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*