कांग्रेस पार्टी ने शुरू की लोकसभा चुनाव के लिए भूत को मजबूत करने की तैयारी
कांग्रेस पार्टी में बैठकों का दौर शुरू
नियमताबाद और सदर ब्लाक के पदाधिकारियों की बैठक
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुरू हुई तैयारी
चंदौली जिले में कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा की तैयारी के मद्देनजर अपनी बूथ स्तर से लेकर बुलाकर स्तर की तैयारियां तेज कर दी है। इसीलिए आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पार्टी कार्यालय में बैठकर आगे की रणनीति तैयार की।
मंगलवार को सुबह 10.30 बजे विधानसभा मुग़लसराय की बैठक चंद्रा त्रिपाठी भवन जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। विधानसभा के ब्लॉक नियमताबाद एवं चन्दौली ब्लॉक की मंडल वार बैठक कर मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति व न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष बनाने का कार्य पार्टी द्वारा किया जाएगा।
इस बैठक में शहर अध्यक्ष राम जी गुप्ता, आनंद शुक्ला, गंगा प्रसाद, श्रीमती मधु राय, विधानसभा प्रभारी राहुल सिंह, प्रदीप मिश्रा, मुजाहिद अख्तर, विवेक सिंह, परमानंद पटेल, श्रीकांत पाठक, इंद्रजीत मिश्रा, आशुतोष तिवारी, अभिषेक मिश्रा, शिवेंद्र मिश्रा, हमीर साह जायसवाल, किरण श्रीवास्तव, प्रदीप गोस्वामी, प्रदीप सुजीत सिंह, शमशेर अली सहित मुगलसराय विधानसभा के नियमताबाद ब्लॉक चंदौली ब्लॉक के कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*