युवा कांग्रेस चंदौली के द्वारा नौकरी संवाद अभियान की हुई शुरुआत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में युवा कांग्रेस चंदौली ने युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए “नौकरी संवाद अभियान” की शुरूआत कर दी है। इस अभियान के तहत शहर के कालीमहाल चौराहा पर कैम्प लगाकर नौजवानों को बेरोजगारी फॉर्म और मिस्ड कॉल के माध्यम से जोड़ा गया।
यूथ कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष माघवेंद्र मूर्ति ओझा ने बताया कि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता ज़िले के हर ब्लॉकों में जाकर बेरोज़गार युवाओं से मिलकर फार्म भरवायेंगे, जिससे युवाओं की शक्ति को संगठित करके उत्तर प्रदेश को एक बेहतर प्रदेश बनाने के संकल्प से कार्यरथ होंगे। हम लोग ज़मीन पर उतर कर युवाओं से संवाद स्थापित करने का कार्य करेंगे युवा शक्ति ही वह शक्ति है जो इस देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल सकती है।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा वर्तमान की भाजपा सरकार ने सबसे ज़्यादा देश के युवाओं को ठगा है प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वायदे पर बनी सरकार ने युवा को धोखा दिया है जिसका हिसाब इस देश का विशेष रूप से उत्तर प्रदेश का युवा मिलकर करेगा और सत्ता पर काबिज लोगों के अहंकार को भी तोड़ेगा।
इस मौक़े पर यूथ कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष माघवेंद्र मूर्ति ओझा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता,राजू पांडेय,मोहन गुप्ता,मुँ गुफ़रान, अभिषेक मिश्रा आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*