अमेरिका द्वारा अप्रवासी भारतीय नागरिकों का अपमान, सरकार की विदेश नीति पर सवालिया निशान

पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
अमेरिका से वापस आये भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार
अमेरिका के व्यवहार से आक्रोशित है जनता
अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासी भारतीयों को हाथ मे हथकड़ी ,पैरों में बेड़ी और कमर में जंजीर बांध कर भारत भेजने की अमेरिका द्वारा वीडियो ट्वीट कर जारी की गई तस्वीर से भारत का आम नागरिक मर्माहत है । अमेरिका द्वारा उग्रवादियों जैसा किये जाने वाले व्यवहार से देश का प्रत्येक नागरिक अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा है। भारतीय नागरिकों के अपमान के इसी मुद्दे को लेकर जिले के कांग्रेसजनों ने चन्दौली मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में माननीय अजय राय ,(पूर्व मंत्री) प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विरोध स्वरूप धरना, प्रदर्शन किया ।

इस अवसर पर धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार विदेश नीति के हर मोर्चे पर बुरी तरह से असफल है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को अपना दोस्त बताने वाले मोदी जी देश को यह बताए कि उनके जिगरी दोस्त ने अप्रवासी भारतीय नागरिकों को भारत को सौंपने में उनके साथ उग्रवादियों जैसा व्यवहार क्यो कर रहा है ? मोदी जी की चुप्पी इस बात की गवाह है कि उन्होंने भारत के स्वाभिमानी और सम्मानित एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों के स्वाभिमान को धूमिल किया है। यह देश के लिए कलंक की बात है। अमेरिका की ट्रंप सरकार ने यदि इन लज्जाजनक तस्वीरों की वीडियो और फोटोग्राफ्स को विश्व पटल पर ट्वीट नही करती तो मोदी सरकार और उसकी मीडिया ने देश के इस अपमान की तस्वीर को छिपाने और खबर को दबाने का भरपूर प्रयास किया है। घुसपैठिये बता कर निकाले जाने वाले अप्रवासी भारतीयों के साथ भारत मे आने पर भारत सरकार का भी व्यवहार दोयम दर्जे का है जब कि देश के सरकार की सहानभूति के साथ ,उनके रोजगार और पुनर्वास की भी बात करने जरूरत है। ऐसे में मोदी सरकार का उपेक्षात्मक रवैया निंदनीय है।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका भारत का मित्र देश हो सकता है।भारत अमेरिका का गुलाम नही है जो उसके नागरिकों के साथ गुलामो और दासों जैसा व्यवहार करेगा। भारत के बेरोजगार नौजवासनो को विदेशों में रोजगार दिलाने का सपना दिखाने वाले दलाल लुटेरों के और नैक्सस के शिकार है । सरकार का युवाओं को प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने के झूठे दावे का यह नतीज़ा है। हाथ मे हथकड़ी और पांव में पड़ी बेड़ी वाली तस्वीर यह बताती है कि भारत के विश्व गुरु होने की बात को प्रचारित करना मोदी और उसकी भाजपा का झूठा प्रचार और प्रोपेगैंडा है,जिसके व्यामोह में भारतीयों को फसाया गया है। अमेरिका के डिटेंसन सेंटरों में रह रहे भारतीयों की स्थित बद से बदतर और अत्यंत दयनीय है जिसकी कोई कोज खबर नही आ रही है जो चिंता का विषय है।
इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारियों और वक्ताओं ने कहा कि छद्मवेशी और नकली राष्ट्रभक्ति ने देश के लोकतंत्र का बंटाधार किया है । धर्म और जाति के नाम पर लोगो को आपस मे बांटकर कर सरकार चलाने वाले लोगो ने भारतीय हितों के मुद्दों पर समय समय पर गिरगिट की तरह रंग बदला है।राष्ट्र की अस्मिता से जुड़े किसी भी संवेदनशील मुद्दे से ध्यान भटकाने वाले लोगो ने आज देश के नागरिकों के सम्मान के साथ समझौता किया है और भारत को अमेरिका के चरणों मे गिरवी रख दिया है।
इस दौरान धरना में रामजी गुप्ता,आनंद शुक्ला, मधु राय,रजनीकांत पांडेय, तौफीक खान, रामानंद यादव, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, शाहिद तौसीफ, दयाराम पटेल, दिनेश चन्द्रा, बृजेश गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, राम मूरत गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, राजेंद्र गौतम, शाबिर राइन, गुलाब राम, परमानंद पटेल, हमीरशाह जायसवाल, सलीम पप्पू, कृष्ण कुमार, पप्पू खान, असद इकबाल दीपक जायसवाल, महेंद्र सिंह, जावेद अख्तर,असगर मिर्जा, शमशाद खान, सिराजुद्दीन भुट्टो, नरेंद्र तिवारी, राकेश सिंह, सत्येंद्र उपाध्यक्ष, महेंद्र प्रताप, किरण श्रीवास्तव फूलचंद मौर्य इत्यादि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*