अधिवक्ताओं के आंदोलन को कांग्रेस पार्टी का समर्थन, अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने भेजा लेटर
आंदोलनरत जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति को भेजा पत्र
कांग्रेस ने किया आंदोलन और मांगों का समर्थन
21 दिनों से चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन में शामिल हुए कांग्रेसी नेता
चंदौली जिले में अधिवक्ताओं के द्वारा जिला न्यायालय और जिला मुख्यालय निर्माण के लिए आंदोलनरत जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने समर्थन देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन प्रदान करती है। अधिवक्ताओं की मांग जायज है।
चंदौली जिले में पिछले 21 दिनों से चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन देते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने पत्र भेजकर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह को इस संघर्ष में सफलता की कामना की है। साथ ही साथ कहा है कि पिछले 26 सालों से जनपद निर्माण के बाद भी जिले पर न्यायालय एवं मुख्यालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इसके लिए आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं और समस्त बार एसोसिएशन के सदस्यों को कांग्रेस पार्टी अपना पूर्ण समर्थन प्रदान कर रही है और इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए इस पत्र को सौंप कर आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने धरने में अपनी एक बार फिर से उपस्थिति दिखायी और जिला मुख्यालय के लिए हो रहे इस संघर्ष को और मजबूत करने की कोशिश की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक जिले के न्यायालय और कई कार्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं होती तब तक के आंदोलन को जोरदार तरीके से चलाया जाए।
इस मौके पर शशिनाथ उपाध्याय, नारायणमूर्ति ओझा, मधुराय और तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*