कांग्रेस की कार्यशाला व जनसंवाद कार्यक्रम आज, शामिल होंगे कई दिग्गज नेता
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी
कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश
ये नेता होंगे कार्यक्रम में शामिल
चंदौली जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज एक कार्यशाला न संवाद कार्यक्रम आयोजित करके कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की जाएगी। ताकि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जायजा लेने के साथ साथ जिले में कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने की कोशिश की जा सके।
चंदौली जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर आज एक कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय सचिव के साथ-साथ सह प्रभारी राजेश तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे।
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पहले सत्र की शुरुआत सुबह 10:00 बजे सेवा दल के द्वारा ध्वजारोहण के बाद की जाएगी। वहीं दूसरा सत्र भोजन अवकाश के बाद दोपहर 2:30 बजे से होगा। यह कार्यक्रम शाम 4:00 बजे तक चलेगा और इस कार्यक्रम का राष्ट्रगान के साथ समापन किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*