जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज मुकदमा अविलंब वापस लिया जाए और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करते हुए विपक्ष को जनहित में आवाज उठाने की स्वतंत्रता दी जाए।
 

लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

प्रदेशभर में किया गया विरोध प्रदर्शन 

चंदौली जिले के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही मुगलसराय इकाई ने भी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 

protest

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जनहित के मुद्दों को लेकर पदयात्रा शुरू की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की आवाज दबाने के लिए उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। यह सरकार की निरंकुश मानसिकता को दर्शाता है।

जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा, "भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही है। जनता की समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण पदयात्रा करना कोई अपराध नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकार है।"

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली को अलोकतांत्रिक करार देते हुए विरोध जताया। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज मुकदमा अविलंब वापस लिया जाए और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करते हुए विपक्ष को जनहित में आवाज उठाने की स्वतंत्रता दी जाए।

इसके साथ ही मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय सहित कांग्रेस जनों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे के खिलाफ जुलूस निकाला। इस दौरान कांग्रेसजनों ने सरकार विरोधी नारे लगाये,तत्पश्चात कोऑर्डिनेटर राजीव त्रिपाठी  की उपस्थिति में मुगलसराय तहसील में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।

 इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस जनों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे अगर वापस नहीं किए गए तो हम लोग भारी जन आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की व शासन-प्रशासन की होगी ।  कार्यक्रम में दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ राकेश पाठक विजय गुप्ता, संगीता सिंह समेत तमाम नेता मौजूद थे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*