जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कांग्रेस सेवा दल का तीसरे दिन का प्रशिक्षण शिविर, 350 कांग्रेसियों द्वारा लिया जा रहा है प्रशिक्षण

यह प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेसियों को मजबूत करने का कार्य है, जो कि पंडित कमलापति त्रिपाठी की कर्मभूमि से प्रारंभ हुआ है, क्योंकि सेवा दल का दूसरी प्रशिक्षण शिविर है।
 

 कांग्रेस के झंडा के तले प्रार्थना के बाद कक्षाएं हुई प्रारंभ

350 कांग्रेसियों द्वारा लिया जा रहा है प्रशिक्षण

प्रदेश के कई दिग्गज नेता प्रशिक्षण शिविर में हो रहे हैं शामली

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर कांग्रेस सेवा दल का आज पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के  तीसरे दिन की  कक्षाएं 10 बजे से प्रारंभ हो गई, जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विद्यार्थियों की तरह शिविर में शामिल होकर प्रशिक्षण ले रहे हैं।
 
बता दें कि चंदौली जिले में  लगभग 23 साल बाद सेवा दल का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है ।
जिसमें पहले दिन सेवा दल के प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले लोगों का आगमन और पंडित कमलापति त्रिपाठी जी को माल्यार्पण कार्यक्रम था। दूसरे दिन आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का पंजीकरण एवं रहने इत्यादि के व्यवस्थाओं के साथ ही साथ आज पहले दिन की कक्षा प्रारंभ होने से पहले सुबह 6:00 से जगना एवं व्यायाम के साथ विधिवत कांग्रेस  का ध्वजारोहण होने के बाद सभी प्रशिक्षक कर्ताओं द्वारा  कक्षा  में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण का प्रथम सत्र प्रारंभ हो गया, जिसमें प्रदेश से आए हुए नेता एवं हर जिले से आए हुए पदाधिकारी का प्रशिक्षण शिविर विधिवत अनुशासन के बीच प्रारंभ हुआ।

congress sewadal

 वहीं इस संबंध मे संजय उपाध्याय सेवा दल के उपाध्यक्ष ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेसियों को मजबूत करने का कार्य है, जो कि पंडित कमलापति त्रिपाठी की कर्मभूमि से प्रारंभ हुआ है, क्योंकि सेवा दल का दूसरी प्रशिक्षण शिविर है और आगे इससे कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान होगी ।

congress sewadal

इस दौरान प्रदेश के 350 कांग्रेसियों द्वारा प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया गया और प्रदेश की प्रत्येक जिले से चार-चार पदाधिकारी उपस्थित होकर प्रशिक्षण ले रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*