सकलडीहा में 61 तो चकिया व नौगढ़ में 14 बकायेदारों के काटे कनेक्शन, वसूली भी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में बिजली विभाग राजस्व वसूली बढ़ाने, लाईन लॉस को कम करने तथा विद्युत चोरी को रोकने के लिए विद्युत विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार को अलग अलग पावर हाउसों के अफसरों ने अभियान चलाया और कनेक्शन काटने के साथ साथ वसूली भी की।
उपखंड अधिकारी अनिल सिंह के निर्देश पर अवर अभियंता प्रमोद शर्मा एवं रविशंकर के नेतत्व में विद्युत कर्मियों ने नगर के लोहटिया तथा नौगढ़ में व्यापक अभियान चलाया। अभियान के दौरान चकिया में विद्युत शुल्क के दो लाख 10 हजार 535 रुपये के बकायेदार 08 लोगों के कनेक्शन काट दिये गए। वहीं अभियान के दौरान एक लाख 34 हजार 337 रुपये की वसूली की गयी। वहीं नौगढ़ में दो लाख 23 हजार 767 रुपये के बकायेदार छह लोगों के कनेक्श काटे गये एवं 57056 रुपये की वसूली की गयी।
सकलडीहा इलाके में बिजली विभाग इन दिनों स्थानीय उपकेंद्र से जुड़े गांवों में जांच अभियान चला रहा है। इसके तहत बुधवार को एक्सईन आशीष सिंह के निर्देश पर विभागीय कर्मचारियों ने क्षेत्र के तेंदुईपुर, बलारपुर, सहजौर व रौना गांव में अभियान चलाकर 61 बिजली बिल बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए। साथ ही चेतावनी दी कि बिना बिल जमा किए किसी ने कटे केबिल को पोल से जोड़ा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उपकेन्द्र से जुड़े सकलडीहा डाउन, दक्षिणी, नोनार, चहनिया व कमालपुर के गांवों में बिजली विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को विभागीय टीम ने तेन्दुईपुर, बलारपुर, सहजौर व रौना गांव में अभियान चलाकर 61 बिजली के बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर बिना बिल जमा किए तार को जोड़ा गया तो ऐसा करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एक्सईएन आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली बिल के बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अगर कोई बिना कनेक्शन बिजली का उपयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*