जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

त्योहार के पहले पैसे दिलवा दीजिए CMO साहब, कैसे मनाएंगे दशहरा और दिवाली, 2 माह से संविदा कर्मियों को नहीं मिला मानदेय

उन्होंने कहा, “हमें घर का किराया और बच्चों की फीस तक उधार लेकर चुकानी पड़ रही है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को इस समस्या का शीघ्र समाधान निकालना चाहिए।”
 

बरहनी PHC में संविदा कर्मियों कब मिलेगा मानदेय

2 माह से मानदेय न मिलने से झेल रहे हैं आर्थिक संकट

मानदेय न मिलने पर आंदोलन और काम बंद करने की चेतावनी

चंदौली जिले के बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर कार्यरत संविदा स्वास्थ्यकर्मी पिछले दो माह से मानदेय न मिलने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि कर्मचारियों को अब उधार लेकर अपना घर चलाना पड़ रहा है।

पीएचसी पर तैनात चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम, बीपीएम, काउंसलर, एसटीएस समेत कुल 21 संविदा स्वास्थ्यकर्मी कार्यरत हैं। सभी कर्मियों ने बताया कि लंबे समय से मानदेय न मिलने की वजह से उन्हें दैनिक जरूरतें पूरी करने में कठिनाई हो रही है। राशन, किराया, बिजली-पानी का बिल और बच्चों की पढ़ाई जैसी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अब उन्हें कर्ज का सहारा लेना पड़ रहा है।

संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ की जिलाध्यक्ष डॉ. कुसुम ने कहा कि मानदेय का समय पर न मिलना कर्मचारियों के जीवन को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमें घर का किराया और बच्चों की फीस तक उधार लेकर चुकानी पड़ रही है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को इस समस्या का शीघ्र समाधान निकालना चाहिए।”

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संविदा कर्मियों का मानदेय शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा और सभी को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

तेज प्रताप भारतीय, डॉ. एसपी त्यागी, डॉ. ऋषि यादव, रोशन अली, आनंद और नंदलाल सहित अन्य संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने भी जल्द भुगतान की मांग उठाई है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए सरकार को कर्मचारियों की समस्याओं पर प्राथमिकता से ध्यान देना चाहिए।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*