जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोविड काल में संविदा पर रखे गए लोगों की छुट्टी, आ गया शासन से आदेश

कोविड काल में अस्पतालों में रखे गए कर्मचारियों को शासन ने नौकरी से निकालने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। इससे कोविड के दौरान अस्पतालों में कार्य कर रहे कर्मचारियों में उदासी सी छा गई है। 
 

कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

लखनऊ में एनएचएम आफिस के घेराव की दी चेतावनी

जरूरत के समय जान की बाजी लगाकर सेवा देने वालों के साथ सौतेला व्यवहार

चंदौली जिले में कोविड काल में अस्पतालों में रखे गए कर्मचारियों को शासन ने नौकरी से निकालने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। इससे कोविड के दौरान अस्पतालों में कार्य कर रहे कर्मचारियों में उदासी सी छा गई है। 

आपको बता दें कि कोविड काल में अस्पतालों में रखे गए कर्मचारियों को शासन ने नौकरी से निकालने का अल्टीमेटम जारी होते ही इसके विरोध में शनिवार को कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया है। इसके साथ ही चेतावनी दी कि यदि उन्हें समायोजित नहीं किया गया तो लखनऊ में जाकर एनएचएम ऑफिस का घेराव करेंगे।

जानकारी के अनुसार एमडी एनएचएम की ओर जारी पत्र में कहा गया है कि एनएचएम के पास कोविड कर्मियों को मानदेय देने के लिए बजट नहीं है। ऐसे में 31 जुलाई तक इनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। जिले में जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी चाहें तो इनकी सेवा ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए एनएचएम की ओर से कोई फंडिंग नहीं दी जाएगी। 


 शासन के पत्र के बाद कोविड कर्मियों ने जिले के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने भी उन्हें आगे सेवा में रखने के हाथ खड़े कर दिए। इसको लेकर कोविड कर्मियों में रोष है। सबने कहा कि जरूरत के समय जान की बाजी लगाकर काम किया और अब सरकार उनको बेकार कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*