जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीमी पड़ी कोरोना की चाल, जांच व किट वितरण अभियान ने लाया रंग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में पंचायत चुनाव के बाद गांव-गांव तेजी से फैले कोरोना महामारी पर अब ब्रेक लगता दिख रहा है। एक सप्ताह पहले तक सैकड़ों की संख्या में मिलने वाली संक्रमण की संख्या अब घटकर एकाई अंक तक पहुंच गई है। लगातार तीन दिन से औसतन 7-8 संक्रमित मिल रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन व
 
धीमी पड़ी कोरोना की चाल, जांच व किट वितरण अभियान ने लाया रंग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में पंचायत चुनाव के बाद गांव-गांव तेजी से फैले कोरोना महामारी पर अब ब्रेक लगता दिख रहा है। एक सप्ताह पहले तक सैकड़ों की संख्या में मिलने वाली संक्रमण की संख्या अब घटकर एकाई अंक तक पहुंच गई है। लगातार तीन दिन से औसतन 7-8 संक्रमित मिल रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी भी गांव-गांव जांच व दवा वितरण अभियान जारी रखा गया है।

बताते चलें कि अप्रैल माह के बाद मई में भी कोरोना संक्रमण बेकाबू रहा। हालांकि मई माह के अंतिम सप्ताह में संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से पंचायत चुनाव के बाद गांव-गांव टीमों के भ्रमण कर लोगों की जांच व दवा किट वितरित करने का अभियान शुरू किया गया।

एक महीने तक लगातार अभियान चलाए जाने से काफी हद तक कोरोना की चाल धीमी पड़ती दिख रही है। गांवों के पंचायत भवनों व प्राइमरी पाठशाला में प्रतिदिन सेक्टर अधिकारी की देखरेख में कैंप लगाकर ग्रामीणों की कोरोना जांच हो रही है। कोरोना लक्षणयुक्त मरीजों को जांच रिपोर्ट आने से पहले ही दवा किट देकर होम आइसोलेट किया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*