पुलिसकर्मियों को तेजी से पकड़ रहा है कोरोना, अन्य कर्मचारियों पर भी खतरा बढ़ा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना का संक्रमण आम लोगों के साथ साथ अब सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों व सेवाकार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों में भी फैलने लगा है। स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही पुलिस, न्याय विभाग व बैंककर्मी भी संक्रमित होने लगे हैं।
चंदौली जिले की शनिवार की ही रिपोर्ट में सदर कोतवाली में तैनात दो दरोगा सहित चार सिपाहियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वहीं न्यायालय में तैनात कर्मचारी के संक्रमित होने से जिला मुख्यालय पर लोग काफी भयभीत देखे गए।
जिले में पिछले चार दिनों से रोजाना तीन दर्जन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी हैं। अधिकांश संक्रमित पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में तैनात हैं और सदर कोतवाली के समीप बने पुलिस आवास में रहते हैं। यहां तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। इसके चलते महकमे की चिंता बढ़ गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*