जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में 240 हेल्थ वर्करों को लगी तो कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, कुल 1094 लोगों को लगा टीका

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में संचालित कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के पहले चरण के टीकाकारण से जो स्वास्थ्यकर्मी वंचित रह गए थे, सोमवार को उन स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया । सोमवार को जिले के 14 केंद्रों पर 30 सत्र का आयोजन किया गया । 3935 स्वास्थ्यकर्मियों के लक्ष्य के सापेक्ष 1094 लोगों का टीकाकरण किया गया।
 
चंदौली जिले में 240 हेल्थ वर्करों को लगी तो कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, कुल 1094 लोगों को लगा टीका

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में संचालित कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के पहले चरण के टीकाकारण से जो स्वास्थ्यकर्मी वंचित रह गए थे, सोमवार को उन स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया । सोमवार को जिले के 14 केंद्रों पर 30 सत्र का आयोजन किया गया । 3935 स्वास्थ्यकर्मियों के लक्ष्य के सापेक्ष 1094 लोगों का टीकाकरण किया गया।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने बताया कि जिले में 16 जनवरी से शुरू हुये प्रथम चरण में छूटे स्वास्थ्यकर्मी व बाल विकास विभाग की आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं व अन्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। शासन के निर्देशानुसार 16 जनवरी से कोविड -19 वैक्सीन आने के बाद सरकारी और निजी चिकित्सालय में कार्यरत तकनीकी और गैर तकनीकी स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण जा रहा था, जिसके तहत छह चरणों के माध्यम से यानि की 16 ,22 ,28 व 29 जनवरी के बाद 4 व 5 फरवरी को स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया । सोमवार को टीका के पहली डोज़ से प्रतिरक्षित लोगों को दूसरी डोज़ दी गई । साथ ही पहले चरण के टीका से छूटे हुए लोगों को लगा टीका।

चंदौली जिले में 240 हेल्थ वर्करों को लगी तो कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, कुल 1094 लोगों को लगा टीका


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / एन एच एम डॉ आर बी शरण ने कहा कि समस्त छूटे हुए सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों, मेडिकल पैरामेडिकल स्टाफ की सूची में नियमित कर्मचारियों के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व संविदा कर्मचारियों व पहले डोज़ से प्रतिरक्षित लोगो की संख्या ज्यादा होने के कारण आज जनपद में चार प्राइवेट नर्सिंग होम के माध्यम से टीकाकरण किया गया । इसमे चंदौली के आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल व अभिषेक हॉस्पिटल, डीडीयू मुगलसराय के जे जे नर्सिंग होम व आशुतोष हॉस्पिटल पर सत्र का आयोजन कर टीकाकरण किया गया ।

चंदौली जिले में 240 हेल्थ वर्करों को लगी तो कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, कुल 1094 लोगों को लगा टीका


आज टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन – छुटे हुए लोगों का प्रथम टीका महिला चिकित्सालय


डीडीयू नगर में 20 लोगों को लगा टीका, डिवीजनल रेलवे हॉस्पिटल ईस्ट सेंट्रल रेलवे 31 लोगों को लगा टीका, सीएचसी भोगवारा में 54, पीएचसी नियामताबाद में 116, सीएचसी चहनियां में 107 लोगों को लगा टीका, सकलडीहा में 88 ,पीएचसी बरहनी में 45, सीएचसी धानापूर 59 लोगों को लगा टीका, नौगढ़ में 18 , पीएचसी चकिया 33 में, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल चकिया 19, पंडित कमला पति कैम्पस चंदौली में 30 , पीएचसी चंदौली में 205, व सहबगंज में 29 लोगों को लगा टीका।

चंदौली जिले में 240 हेल्थ वर्करों को लगी तो कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, कुल 1094 लोगों को लगा टीका


दुसरे चरण का डोज- नियामताबद पीएचसी 59 लोगों को लगा टीका, पीएचसी बरहनी 57 लोगों को लगा टीका,पीएचसी चंदौली 58, पीएचसी साहबगंज 66 लोगों को लगा टीका।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*