चंदौली में कोरोना की वैक्सीन समाप्त, लोगों को होना पड़ा वापस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना वैक्सीन समाप्त होने के कारण जनपद के 45 साल के ऊपर वाले लोगों को दर-दर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भटकना भटकना पड़ रहा है।
बताते चलें कि सरकार द्वारा 45 वर्ष से ऊपर वालों को कोविड-19 से निजात पाने के लिए वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की सरकार द्वारा घोषणा की गई थी लेकिन जिले में वैक्सीन की समाप्त हो जाने के कारण सभी प्राथमिक केंद्रों पर एवं वैक्सीन लगने वाले केंद्रों पर लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा था। वही जो लोग आए हुए थे उन्हें वैक्सीन न होने के कारण मायूस होकर घर भी जाना पड़ा ।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी द्विवेदी ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण वैक्सीन को नहीं लगाया जा सकता ।जिसके लिए बचे हुए लोगों को कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है ।जैसे ही जिले में वैक्सीन आएगी उन्हें फिर लगाने का कार्य किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*