जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में बदल गया है कोर्ट-कचहरी का समय, ये है डीएम साहब का आदेश ​​​​​​​

चंदौली जनपद में आज से न्यायालयों का समय बदल गया है। अब अधिवक्ता व वादकारी मामलों की पैरवी के लिए सुबह आएंगे। गर्मी के सीजन में होने वाले इस बदलाव में हर किसी से सहयोग की अपील की गयी है।
 

दिवानी की तरह राजस्व और फौजदारी न्यायालय का समय बदला

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने जारी किया आदेश

1 मई से सभी कोर्ट सुबह चलेगी

बैंकों और कोषागारों पर नहीं लागू होगा ये आदेश

 

चंदौली जनपद में आज से न्यायालयों का समय बदल गया है। अब अधिवक्ता व वादकारी मामलों की पैरवी के लिए सुबह आएंगे। गर्मी के सीजन में होने वाले इस बदलाव में हर किसी से सहयोग की अपील की गयी है। जिलाधिकारी ने राजस्व और फौजदारी न्यायालय और कार्यालयों के समय में भी बदलाव किया है।

जिले के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि पहले की भांति इस बार भी 1 मई से सभी दीवानी न्यायालयों की तरह राजस्व और फौजदारी न्यायालयों के कार्यालय भी प्रातः कालीन हो जाएंगे। जिलाधिकारी में 30 अप्रैल को आदेश जारी करते हुए कहा कि दिवानी न्यायालय में न्यायिक कार्यों की अवधि प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक हो गई है। इसके बाद जिले के जिला बार एसोसिएशन के अनुरोध पर जनपद के सभी राजस्व और फौजदारी न्यायालय और कार्यालयों के साथ-साथ अभिलेखागार को अब प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलाया जाएगा, जबकि समस्त कार्यालयों का समय पूर्व की भारतीय सुबह 10:00 बजे से लेकर सायंकाल 5:00 बजे तक रहेगा।

court and office timing changed

 जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि समय परिवर्तन के पहले स्वरूप कार्यों के निष्पादन में कोई कमी ना आए और कोई भी जरूरी काम पेंडिंग न रहे। वहीं बार एसोसिएशन के सदस्यों से अनुरोध किया कि प्रात:कालीन अवधि में समय से न्यायालय में उपस्थित होकर सारे मामले निष्पादित करने में सहयोग करें। वहीं यह आदेश बैंकों और कोषागार के साथ-साथ उपकोषागार पर प्रभावी नहीं होगा। यह सभी प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक यथावत चलेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*