जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घंटों मशक्कत के बाद कामयाब हुई चन्दौली पुलिस, गाय को पोखरी से निकाल बचाई जान

जिला मुख्यालय के पास गोकुलपुर गांव में आज एक छुट्टा गाय किसी कारण से एक पोखरी में जाकर फंस गई, जिससे वह जिंदगी व मौत के बीच जूझने लगी।
 

पोखरी में फंस गयी थी लावारिस गाय

फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस ने निकाला बाहर

काफी मशक्कत के बाद बची जान

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय के पास गोकुलपुर गांव में आज एक छुट्टा गाय किसी कारण से एक पोखरी में जाकर फंस गई, जिससे वह जिंदगी व मौत के बीच जूझने लगी। इसके लिए गांव वालों ने काफी प्रयास किया, परंतु गाय बाहर नहीं आ पाई।

 इसी को देखते हुए गांव वालों ने इसकी खबर 100 नंबर पुलिस को दी। इसके बाद तत्काल 100 नंबर पुलिस के साथ-साथ मौके पर चंदौली पुलिस की पूरी टीम और फायर ब्रिगेड के लोग भी मौके पर पहुंच गए । गाय बुरी तरीके से पोखरी के अंदर फंसी होने के कारण पुलिस को पोखरी के अंदर से गाय को बाहर निकलने में घंटे मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर किसी तरह से गाय को पोखरी से बाहर निकला जा सका।

एक तरफ सरकार के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं, वहीं गौ रक्षा और गौशालाओं का प्रबंधन किया गया है, जबकि आज भी छुट्टा पशु और हमारी गाय माता की जिंदगी हर रोज खतरे से खाली नहीं जा रही है। हर दिन कोई ना कोई गाय हर रोज मर रही है। कहीं ना कहीं जिला प्रशासन की लापरवाही सामने देखने को मिल रही है और लोग भी, जिसे गौ माता के नाम से पुकारते हैं। जैसे ही गाय दूध देना बंद करती है और लोग इसे बाहर छोड़ दिया करते हैं।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*