जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पशुपालकों को पशुधन क्रेडिट कार्ड की सुविधा, ऐसे पा सकते हैं कार्ड

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के राजकीय पशु चिकित्सालय सैयदराजा में पशुपालकों को पशुधन क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया ताकि इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें। पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद यादव ने बताया कि जैसे पहले किसान को जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड की योजना का लाभ मिलता था,
 
पशुपालकों को पशुधन क्रेडिट कार्ड की सुविधा, ऐसे पा सकते हैं कार्ड

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के राजकीय पशु चिकित्सालय सैयदराजा में पशुपालकों को पशुधन क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया ताकि इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें।

पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद यादव ने बताया कि जैसे पहले किसान को जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड की योजना का लाभ मिलता था, अब बगैर जमीन वाले किसान जो पशुपालन का काम करते हैं। उनको भी अब इस योजना का लाभ मिलेगा। पशुपालकों को इस योजना का  लाभ देने के लिए सरकार ने बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि एक लाख साठ हजार रुपए तक बिना गारंटी के तथा तीन लाख रुपये तक ऋण गारंटी के साथ मुहैया करवाये।

डॉ विनोद यादव ने बताया कि आवेदक को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, दो नवीनतम पासपोर्ट फोटो जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि नज़दीकी बैंक, पशुपालन विभाग कार्यालय या नज़दीकी पशु चिकित्सालय से जानकारी ले सकते हैं ।

कैसे मिलेगा योजना का लाभ…
फार्म भरने के बाद संबंधित बैंक आवेदन का वेरिफिकेशन करेगा । इसके बाद पशु चिकित्सक को पशु के स्वास्थ्य का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पत्र भेजेगा। इसके बाद बीमा कंपनी पशु बीमा करेगी। उसके बाद बैंक तय राशि 6 किश्तों में पशुपालक को दे देगा। जो पशुपालक वर्ष भर में वापस चुकाने होंगे। समय पर किश्त भरने वाले पशुपालकों को 4 प्रतिशत ब्याज लगेगा अन्यथा 7 प्रतिशत ब्याज इस ऋण पर लगेगा।

किसको कितना मिलेगा ऋण
पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रोडक्टिव पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा। दूध दे रही गाय के लिए 40,783 रुपए और दूध दे रही एक भैंस के लिए 60,249 रुपये, भेंड़ बकरी के लिए 4063 और सुअर के लिए 16,337 रुपये का ऋण दिया जा सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*