रेवसा गाँव में क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र के रेवसा गाँव में क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ हजारी व ग्राम प्रधान रेवंसा दुखहरन राय रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के साथ सहभागिता कर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया ।
बताते चले कि रॉयल स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उदघाटन ग्राम सभा रेवंसा मे किया गया। जिसमे मुख्य के रूप में अतिथि डॉ हजारी व ग्राम प्रधान रेवंसा दुखहरन राय उपस्थित होकर क्रिकेट प्रतोयिगिता का शुभारंभ किया । रेवंसा में विगत कई वर्षों से इस प्रकार के क्रिकेट मैच का लगातार आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में दर्जनों टीमो ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया है ।
कार्यक्रम आयोजन कर्ता नीरज सिंह ने कहा कि नव युवको के लिए विगत कई वर्षों से स्पोर्टिग क्लब इस प्रकार का आयोजन करता रहता है । इस क्रम में इस बार भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में क्रिकेट के प्रति रुझान हो ।
इस कार्यक्रम आयोजन के दौरान राजन सिंह, धनन्जय सिंह, धीरज सिंह सहित प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी व अन्य लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*