20 दिवसीय क्रिकेट मैच का हुआ उद्घाटन, पहले दिन नौबतपुर की टीम रही विजयी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में संघर्ष स्पोर्टिंग क्लब सुल्तानपुर, रामशाला के तत्वावधान में 20 दिवसीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन रविवार को समाजवादी युवा नेता अमर सिंह गौंड़ उर्फ पिन्टू बाबा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच रामशाला तथा नौबतपुर टीम के बीच खेला गया। 20-20 ओवरों के हुए खेल में नौबतपुर की टीम रामशाला गांव की टीम को हराकर विजयी रही।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अमर सिंह गौड़ उर्फ पिंटू बाबा ने कहा कि खेल से युवाओं में शारीरिक विकास होता है। तथा प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। इसलिए समय-समय पर खेलकूद का आयोजन होना जरूरी है। जिसके लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। और युवाओं को टीम भावना से खेल में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए।
इस दौरान राजेश चौहान, संजय, किशन सिंह, रविंद्र यादव, सोनू यादव, विकास सिंह, दुलारे, प्रमोद प्रजापति, पंकज कुमार, दयाशंकर आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*