पुलिस एकादश ने शिक्षक एकादश को हराया, 38 रनों से मिली जीत
महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में मैत्रीपूर्ण मैच
एसपी ने बनाए सर्वाधिक 48 रन
पुलिस विभाग ने 169 रनों का नहीं कर सके पीछा
शिक्षा विभाग की टीम 14 ओवरों में सिमटी
आपको बता दें कि पुलिस विभाग के टीम का नेतृत्व जहां पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार कर रहे थे, वहीं बेसिक शिक्षा का नेतृत्व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने किया। मैच में टॉस जीतकर पुलिस विभाग के टीम कप्तान पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बैटिंग करने का निर्णय लिया और खुद 48 बनाकर बेसिक शिक्षा विभाग के सामने 169 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया। इस प्रकार 15 ओवर में पुलिस विभाग ने 169 रन बनाया।
बेसिक शिक्षा विभाग से बैटिंग की शुरुआत खुद जिलाधिकारी एवं दूसरी तरफ खण्ड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ नागेंद्र सरोज ने की। लक्ष्य का पीछा करते हुए शिक्षा विभाग की टीम 14 ओवर में 131 रन बनाकर सिमट गई। इस प्रकार पुलिस विभाग की टीम 38 रनों से जीत हासिल की।
कार्यक्रम के समापन में सभी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने शिक्षकों को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने हमें अपनी टीम में शामिल किया। शिक्षकों में ऊर्जा की कमी नहीं है, लेकिन थोड़ी सी चूक अवश्य हुई है, जिसके कारण शिकस्त मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि अभ्यास की जरूरत है। जब शिक्षक स्वस्थ्य रहेंगे तो बच्चों को भी खेल या अन्य गति से स्वस्थ रखेंगे।
पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि जीवन में बॉडी फिटनेस आवश्यक है। इसलिए इस प्रकार खेल होता रहेगा। इसके लिए हम लोग जनपद में क्रिकेट टीम का चयन कर अन्य विभागों जैसे रेलवे आदि विभाग से मैच खेला जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र प्रताप यादव प्रांतीय प्रचार मंत्री, चंद्रशेखर आजाद, बृजेश यदुवंशी, अरुण कुमार विश्वकर्मा, उप निरीक्षक रावेंद्र सिंह, लालबहादुर, मुकेश, अवकाश, विभाष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र गुप्ता, नसीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जय प्रकाश रावत व कमेंट्री राजेंद्र यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*