जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्रॉप कटिंग में परखी गई गेहूं की पैदावार, 34.34 कुंतल प्रति हेक्टेयर का उत्पादन

जिला कृषि अधिकारी के द्वारा बरहनी विकासखंड के भतीजा गांव में क्रॉप कटिंग कराई गई तथा गेहूं के उत्पादकता परखने की कोशिश की गई।
 

चंदौली में 34.34 कुंतल प्रति हेक्टेयर की पैदावार

बरहनी ब्लाक के भतीजा गांव में करायी गयी क्रॉप कटिंग

कृषि विभाग के अधिकारी ने परखी गेहूं की पैदावार

चंदौली जिले में क्रॉप कटिंग का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी के द्वारा बरहनी विकासखंड के भतीजा गांव में क्रॉप कटिंग कराई गई तथा गेहूं के उत्पादकता परखने की कोशिश की गई। इस मौके पर तहसील और ब्लॉक के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी निखिल टीकारम फुंडे के निर्देशानुसार जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव द्वारा ब्लॉक बरहनी के ग्राम भतीजा में किसान कर्नल लल्लन सिंह के खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग 10x10x10 मीटर कुल 43.30 स्क्वायर फीट में कराया गया, जिसकी उपज 14.900 किलोग्राम मापी गई। इस तरह प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 34.34 कुंतल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुई।

मौके पर बताया जा रहा है कि क्रॉप कटिंग के समय क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञान सिंह, प्राविधिक सहायक अमित कुमार प्रजापति, शैलेष कुमार यादव व प्रीति यादव एवं कर्नल लल्लन सिंह, राम नगीना सिंह आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*