जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्रॉप कटिंग करवाकर डीएम ने देखी धान की पैदावार, कटसिला गांव में पहुंचे साहब

सदर तहसील के एक गांव में क्रॉप कटिंग करा कर धान की पैदावार जांचने परखने के लिए जिलाधिकारी मौके पर जा पहुंचे उन्होंने क्रॉप कटिंग कराई और पैदावार का आकलन किया ।  
 

क्रॉप कटिंग करवाकर डीएम ने देखी धान की पैदावार

कटसिला गांव में पहुंचे साहब
 

चंदौली जिले की सदर तहसील के एक गांव में क्रॉप कटिंग करा कर धान की पैदावार जांचने परखने के लिए जिलाधिकारी मौके पर जा पहुंचे इस दौरान तहसील के कर्मचारियों की उपस्थिति में उन्होंने क्रॉप कटिंग कराई और पैदावार का आकलन किया ।  

Crop cutting in katsila village,

बताया जा रहा है कि सदर तहसील क्षेत्र के कटसिला गांव पहुचकर किसान निर्मला देवी के खेत मे धान की लगी फसल की क्रॉप कटिंग कराने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अपनी मौजूदगी में आकलन कर जनपद की धान की फसल का पैदावार देखा।

Crop cutting in katsila village,

इस मौके पर नाटी मंसूरी धान की क्रॉप कटिंग कराई गई । साफ-सफाई करने के बाद एक डिसमिल में 26 किलो 931 ग्राम धान का उत्पादन हुआ। इस दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल, लेखपाल आदित्य नारायण मिश्रा सहित अन्य कृषि विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*