जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्रॉस कण्ट्री रेस का आयोजन, इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 5 किमी पुरुष वर्ग एवं 3 किमी महिला वर्ग में क्रॉस कण्ट्री रेस का आयोजन किया गया। 
 

5 किमी पुरुष वर्ग की क्रॉस कण्ट्री रेस

3 किमी की महिला वर्ग में क्रॉस कण्ट्री रेस

पुरूष खिलाड़ियों में क्रमशः नितेश यादव व कौशलेन्द्र साहनी आगे

महिला खिलाड़ी क्रमशः सुमन तिवारी, करिश्मा सिंह 

 

प्रदेश के खेल निदेशालय के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय के द्वारा चंदौली जिले में दिनांक 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 5 किमी पुरुष वर्ग एवं 3 किमी महिला वर्ग में क्रॉस कण्ट्री रेस का आयोजन किया गया। 

क्रॉस कण्ट्री रेस को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा उद्घाटन हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रेस प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 7.30 बजे जिलाधिकारी आवास से प्रारम्भ होकर पुरूष वर्ग का सकलडीहा मार्ग पर बर्थरा नहर से वापस एवं महिला वर्ग का फगुईया नहर से वापस पुनः जिलाधिकारी आवास पर समाप्त हुआ। 

Cross country race organized

उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान से छठे स्थान प्राप्त करने वाले पुरूष खिलाडी क्रमशः नितेश यादव, कौशलेन्द्र साहनी, श्यामबली निषाद, शिवकुमार यादव, रामबाबू सोनकर व शनी कुमार एवं प्रथम से छठे स्थान प्राप्त करने वाली महिला खिलाड़ी क्रमशः सुमन तिवारी, करिश्मा सिंह, प्रिया कुमारी, ऑचल व रागिनी कुमारी को सुश्री डॉ हर्षिका सिंह (आईएएस), उपजिलाधिकारी, सदर, चन्दौली द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

Cross country race organized

नगर पंचायत चंदौली, शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर नमन किया गया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*