जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ी भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

 


चंदौली जिले के सैयदराजा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन तेजी के लगाने के लिए प्रतिदिन ऐसी भीड़ उमड़ रही है।  जहां सोशल डिस्टेंस का तो नामो निशान ही नहीं रह गए है ।  कोविड से बचाव के जगह पर कोविड-19 की स्थिति आ चुकी है।  जिससे स्वास्थ विभाग भी इन लोगों का टीकाकरण करने से कतरा तक रहता है। 


 बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीन लगाने के लिए नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैयदराजा में प्रतिदिन टीकाकरण के लिए भारी भीड़ लग रही है । भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने की नाही व्यवस्था की जा रही है और ना ही उसकी देखरेख सुचार रूप से कराया जा रहा है । 


ऐसी स्थिति में तो कहीं ना कहीं यह प्रतीत हो रहा है कि यहां कोविड से बचाव की जगह पर कोविड-19 की भी एक विधि अपनाई गई है।  इस संबंध में वहां के कर्मचारियों से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि प्रतिदिन ऐसी भीड़ होती है और किसी तरह टीकाकरण किया जाता है। 

Crowds gathered for vaccine


 इस संबंध में जब सैयदराजा थाना प्रभारी से वार्ता हुई तो उन्होंने मौके पर पुलिस फोर्स भेजकर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने की प्रयास किए लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इतनी भीड़ को देखते हुए कहा गया कि और भी टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की आवश्यकता है ताकि लोगों का टीकाकरण सुचार रूप से हो सके। 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*