जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साइबर सेल पुलिस वापस कराए 49 हजार, पैसे पाकर दो पीड़ितों के चेहरे पर आयी खुशी

साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक बृजेश कुमार पाल को कुल 28000/-रुपये व संजीव राय को  21000 रुपये की धनराशि वापस कराये गये।
 

चंदौली साइबर सेल पुलिस की कार्रवाई

दो पीड़ितों की मददकर फ्रॉड से दिलाये पैसे

खाते से निकाले गए पैसे को कराया वापस

चंदौली जिले की साइबर सेल पुलिस द्वारा साइबर फ्राड पीडितों के पैसे लागातार वापस कराए जा रहे हैं,  जिससे पैसे पाकर पीड़तों के  चेहरे पर खुशी लौट आ रही है। इसी क्रम में साइबर सेल द्वारा 2 साइबर पीडितों के कुल 49,000 रूपये वापस कराया गया है।

बताया जा रहा है कि आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगों को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे हैं। इसी क्रम में बृजेश कुमार पाल पुत्र केदार पाल, निवासी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चंदौली के मोबाइल को फ्राड द्वारा हैक कर पीड़ित के ही क्रेडिट कार्ड से 28,000 रुपये का गबन कर लिया गया।

वहीं दूसरे मामले में संजीव राय पुत्र रामजी राय, निवासी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चंदौली के मोबाइल को भी फ्राड द्वारा हैक कर पीड़ित के ही क्रेडिट कार्ड से 21,000 रुपये का गबन कर लिया गया था।  इसके सम्बन्ध में पीड़ितों द्वारा दिनांक 14 जून 2024 को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से साइबर सेल जनपद चंदौली को प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ।

प्रार्थना पत्र मिलने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष द्वारा साइबर क्राइम थाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक बृजेश कुमार पाल को कुल 28000/-रुपये व संजीव राय को  21000 रुपये की धनराशि वापस कराये गये।

इस दौरान कार्रवाई करने वाली साइबर सेल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम, हेड कांस्टेबल पवन यादव, कांस्टेबल मोहम्मद नौशाद, कांस्टेबल मनोज चौहान सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*