जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रंग लाई साइबर सेल की कोशिश, फिर से वापस हुए साइबर ठगी के 72 हजार 998 रुपये

चंदौली जिले में साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 ने कमाल कर दिया है। खाते से उड़ाए 72998/- रुपये साइबर सेल चन्दौली ने वापस कराया जिससे पीड़ित के चेहरे पर मुस्‍कान लौट गई ।

 

चंदौली जिले में साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 ने कमाल कर दिया है। खाते से उड़ाए 72998/- रुपये साइबर सेल चन्दौली ने वापस कराया जिससे पीड़ित के चेहरे पर मुस्‍कान लौट गई ।


बताते चले कि आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है । इसी क्रम में चन्दन कुमार कुशवाहा पुत्र सियाराम निवासी मानसनगर थाना चकिया जनपद चन्दौली को फ्राडर द्वारा वादी के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फ्राड तरीके से वनप्लस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से आर्डर का झासा देकर ओ0टी0पी0 के माध्यम से कुल 72998/- रुपये दिनांक-24.10.2023 को फ्राडर कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में वादी चन्दन कुमार कुशवाहा द्वारा दिनांक 26.10.2023 को  फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर प्रार्थना पत्र दिया गया। 

आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ0 अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्ष आशुतोष द्वारा साइबर क्राइम थाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी चन्दन कुमार कुशवाहा को कुल 72998/-रु0 धनराशि वापस कराये गये।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*