रंग लाई साइबर सेल की कोशिश, फिर से वापस हुए साइबर ठगी के 1 लाख 25 हजार रुपये
चंदौली पुलिस की मेहनत ला रही रंग
दिसंबर महीने में गायब पैसा दिलाया वापस
जगदीशपुर की प्रमिला देवी से हुयी थी ठगी
चंदौली जिले में आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगों को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है। इसी क्रम में प्रमिला देवी पत्नी प्रहलाद सिंह निवासी ग्राम- जगदीशपुर भटरियाँ थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के बचत खाते से फ्राडर द्वारा यूपीआई के माध्यम से प्रार्थिनी व पीडिता का पैसा बिना उसकी जानकारी के निकाल लिया गया था।
इसके सम्बन्ध में वादिनी व पीडिता प्रमिला देवी पत्नी प्रहलाद सिंह द्वारा 13 दिसंबर 2023 को फ्रॉड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष द्वारा प्रभारी साइबर क्राइम थाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
शिकायत मिलने पर प्रभारी साइबर क्राइम मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादिनी प्रमिला देवी पत्नी प्रहलाद सिंह को कुल 1 लाख 25 हजार की धनराशि वापस करायी गयी। पैसा पाकर पीड़िता का परिवार खुश हो गया और चंदौली पुलिस को बधाई दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*