जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुणाल गुप्ता हुआ था ठगी का शिकार, फ्लिपकार्ट के जरिए 15 हजार का लगा था चूना

जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष द्वारा प्रभारी साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
 

 चंदौली पुलिस ने वापस कराए ठगी के पैसे

फ्रॉड होने पर साइबर सेल से करें संपर्क

कुणाल गुप्ता के वापस हो गए 15 हजार से अधिक रुपए

चंदौली जिले में फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर बन, फर्जी एप डाउनलोड करा कर युवक को ठगी का शिकार बनाया गया था। इसके तहत 15855/- रुपये की ठगी की गई थी । साइबर टीम द्वारा खाते से उड़ाए 15855/- रुपये वापस कराये गये जिससे पीड़ित के चेहरे पर मुस्‍कान छा गई । ,

बताते चलें कि आजकल फ्रॉड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है। इसी क्रम में कुणाल गुप्ता पुत्र गिरधारी लाल गुप्ता निवासी मकान नं0-169 रविनगर मुगलसराय जनपद चंदौली को फ्राडर द्वारा वादी को फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर के नाम से कॉल आया, जिसके बाद एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर कुल 15855/-रु0 का फ्रॉड/गबन कर लिया गया था। जिसके संबंध में वादी कुणाल गुप्ता द्वारा दिनांक 06.09.2023 को फ्रॉड होने के संबंध में साइबर सेल जनपद चंदौली को आकर प्रार्थना पत्र दिया गया।

जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष द्वारा प्रभारी साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर साइबर सेल उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए  वादी कुणाल गुप्ता को कुल 15855/रुपए धनराशि वापस कराये गये।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*