साइबर पुलिस ने की एक और पीड़ित की मदद, खाते में वापस आए गायब हो गए पैसे
चंदौली जिले की साइबर क्राइम पुलिस का एक्शन
टीम ने एक और पीड़ित की मदद कर दिलाए पैसे
ठगी के 6800 को खाते में कराया वापस
चंदौली जिले की थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा एक आवेदक की मदद करते हुए उसके खाते से फ्रॉड के द्वारा निकाले गए 6800 रूपों को वापस कराया गया ।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर ठगी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष साइबर क्राइम वीरेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम द्वारा आवेदक त्रिभुवन मौर्य पुत्र काशी नाथ मौर्य पता मजिदहा थाना-बलुआ जनपद-चन्दौली का फ्राड तरीके से 6800/- रुपये की आनलाइन धोखाधडी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में त्रिभुवन मौर्य उपरोक्त द्वारा थानाध्यक्ष के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया। इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम जनपद चन्दौली द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 6800/- रुपये को आवेदक के खातें में वापस करायी गयी।
आवेदक त्रिभुवन मौर्य द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक तथा थाना साइबर क्राइम, साइबर थानाध्यक्ष एवं साइबर क्राइम टीम जनपद चंदौली का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान कार्रवाई करने वाली साइबर पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार मिश्रा, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल आशुतोष भारद्वाज, कांस्टेबल संतोष कुमार यादव तथा कांस्टेबल राहुल यादव व कांस्टेबल मोहम्मद नौशाद सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*