जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बैंक अकाउंट से फ्रॉड करके निकाले गए पैसे वापस, साइबर क्राइम सेल की एक और सफल कोशिश

बैंक अकाउंट से यूपीआई के माध्यम से फ्रॉड कर जालसाज द्वारा धोखे से निकाले गए रुपए को साइबर क्राइम सेल चंदौली द्वारा अकाउंट में वापस कराया गया है
 

चंदौली जिले में बैंक अकाउंट से यूपीआई के माध्यम से फ्रॉड कर जालसाज द्वारा धोखे से निकाले गए रुपए को साइबर क्राइम सेल चंदौली द्वारा अकाउंट में वापस कराया गया है, जिससे पीड़ित के चेहरे पर मुस्कारन लौट आई।
 

आपको बता दें कि चंदौली पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में आज तक कुल 11 लोगों के 6 लाख 67 हजार 716 रुपए वापस कराये गये हैं।
 

वर्तमान तकनीकि युग में फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है। इसी क्रम में रमाकान्त विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट- ढुन्नू थाना शहाबगंज  जनपद चन्दौली के बचत खाते से फ्राडर द्वारा यूपीआई के माध्यम से प्रार्थी व पीडित का पैसा निकाल लिया गया, जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी व पीडित रमाकान्त विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2024 को फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली में आकर प्रार्थना पत्र दिया गया था।
 

शिकायत मिलने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार महोदय व विनय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व आशुतोष पुलिस उपाधीक्षक द्वारा प्रभारी साइबर क्राइम थाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 
 

इसी क्रम में प्रभारी साइबर क्राइम मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी व पीडित रमाकान्त विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा को कुल 23200/-रुपए धनराशि वापस करायी गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*