साइबर ठगों के निशाने पर हैं सीधे-सादे लोग, 16 माह में 944 लोगों के खाते से 5.27 करोड़ उड़ाए
चंदौली जिले की साइबर पुलिस ने 20 लाख रुपये वापस कराए
1.62 करोड़ और 89 हजार रुपये कराए होल्ड
जानिए क्या है आगे का प्लान
चंदौली जिले में पिछले 16 महीने में साइबर ठगी के 944 मामले सामने आए हैं। इसमें साइबर ठगों ने लोगों के खातों से पांच करोड़ 27 लाख 82 हजार 90 रुपये उड़ा दिए। हालांकि साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से ठगों के खातों में पड़े एक करोड़ 62 लाख 89 हजार 612 रुपये को होल्ड करा दिए गए। वहीं, करीब 20 लाख रुपये पीड़ितों को वापस कराए गए ।
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में यूपीआई और ऑनलाइन लेनदेन के साथ ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन जिस तेजी के साथ बढ़ा है। उसी तेजी के साथ साइबर ठगी की घटनाएं भी बढ़ी है। जिले में 16 माह में 944 साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं। साइबर ठगों ने लोगों के खाते से पांच करोड़ 27 लाख 82 हजार 90 रुपये विभिन्न माध्यमों से उड़ा दिए।
बताते चलें कि एक जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक कुल 689 लोगों से तीन करोड़ 34 लाख 66 हजार 890 रुपये की साइबर ठगी हुई। पुलिस ने इनमें से आठ लाख 64 हजार 612 रुपये होल्ड करवाते हुए आठ लाख 32 हजार 802 रुपये पीड़ितों को वापस करवाये। वहीं एक जनवरी 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक 255 साइबर ठगी के मामलों में एक करोड़ 93 लाख 15 हजार 200 रुपये की ठगी हुई।
इसमें पुलिस ने साइबर ठगों के खातों में पड़े एक करोड़ 54 लाख 25 हजार रुपये होल्ड करवाने के साथ 11 लाख 57 हजार 738 रुपये पीड़ितों को वापस करवाए।
मुगलसराय कोतवाली के हनुमानपुर मुस्लिम महाल निवासी वकील अहमद ने 2 अप्रैल 2024 को ऑनलाइन सामान के लिए आर्डर किया था। क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर उनके मोबाइल पर ओटीपी आया। इसके बाद उनके खाते से 24 हजार 412 रुपये निकल गए। साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित की धनराशि वापस कराई।
सकलडीहा थाना क्षेत्र के मनिहरा गांव निवासी रामबचन के बचत खाते से साइबर ठगो ने यूपीआई पेमेंट के जरिये खाताधारक की जानकारी के बगैर 35 हजार रुपये निकाल लिए थे। इसके बाद साइबर सेल में तैनात पुलिसकर्मियों ने ठगों से पीड़ित की धनराशि वापस कराई।
इस संबंध में चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि लापरवाही के चलते लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। कोई भी साफ्टवेर डाउनलोड करने के पहले उसकी पड़ताल कर लें। वहीं, साइबर ठगी की घटना होने पर तत्काल साइबर सेल को सूचित करें, ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*