जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साइबर हेल्प लाइन 1930 ने किया कमाल, ठगों के खाते से वापस मंगाए 14,282 रुपये

पीडित को पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है, जिसके सम्बन्ध में वादी अलोक कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2024 को फ्रॉड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर प्रार्थना पत्र दिया गया।
 

साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई

चंदौली पुलिस है आपके साथ

फ्रॉड होने पर तत्काल करें शिकायत

आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगों को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे हैं। इसी क्रम में वादी अलोक कुमार गुप्ता पुत्र स्व. भागवान चरण गुप्ता को ऑनलाइन गाय क्रय विक्रय के नाम पर फोन कॉल किया गया और वादी को बहला फुसला कर पैसे ट्रान्सफर कराये गये।
इसके बाद पीडित को पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है, जिसके सम्बन्ध में वादी अलोक कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2024 को फ्रॉड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर प्रार्थना पत्र दिया गया।

cyber help line
 इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.  अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष द्वारा साइबर क्राइम धाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित अलोक कुमार गुप्ता को कुल 14,282 रूपए वापस कराये गये।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*