साइबर पुलिस की एक और सफल कोशिश, ठगों से वापस कराए 24,412 रुपए
साइबर अपराधियों पर लगातार कस रहे नकेल
पीड़ितों को फ्रॉड से बचाने की पहल
जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान
चंदैली जिले के साइबर थाने की टीम लगातार साइबर अपराधियों पर नकेल कसकर कार्यवाही कर रही है। एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आनलाइन भुगतान के दौरान हुयी धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित परिवार की मदद करते हुए खाते से उड़ाए 24,412 रुपये वापस कराए गए हैं। जिले में साइबर थाने की पुलिस ने साल 2024 में अब तक कुल 8 लाख 22 हजार 128 रुपए वापस कराए हैं।
बताया जा रहा है कि एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देशानुसार साईबर क्राइम पर अंकुश लगाए जाने व जनपद वासियों को साईबर क्राइम के प्रति जागरूक कराए जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक व्यक्ति के खाते से 24412/- रुपये की साईबर ठगी को नाकाम करते हुए पैसे वापस कराया गया। साइबर थाने की टीम द्वारा वर्ष 2024 में आवेदक के खातों में अबतक कुल 8,22,128/-वापस कराया गया है।
साइबर पुलिस ने मुगलसराय कोतवाली इलाके के हनुमानपुर मुस्लिम महाल के वकील अहमद पुत्र मोहम्मद कासिम ने दिनांक 02 अप्रैल 2024 को फेसबुक पर ऑनलाइन सामान आर्डर किया गया था और उसका भुगतान अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया गया, लेकिन उसी दौरान आवेदक के मोबाइल पर ओटीपी आया और आवेदक के बिना जानकारी के उसके खाते से 24412/-रुपये की धोखाधड़ी की गयी। इसके सम्बन्ध में आवेदक वकील अहमद द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2024 को फ्रॉड होने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से साइबर सेल जनपद चन्दौली को प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। साइबर थाने की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक वकील अहमद को कुल 24412/-रुपए धनराशि वापस करायी गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*