एमडी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में डी फार्मा एवं जीएमएन प्रवेश की तिथि बढ़ी, अब 20 मई तक ले सकते हैं एडमिशन

डी फार्मा मी प्रवेश की अंतिम तिथि 20 मई 2025
जीएमएन में प्रवेश की अंतिम तिथि 22 मई 2025
एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज ने दी है जानकारी
चंदौली जनपद स्थित एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज तथा एचडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डी फार्मा और जीएमएन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय छात्रों की बढ़ती मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने जानकारी दी कि डी फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 20 मई 2025 निर्धारित की गई है, वहीं जीएमएन पाठ्यक्रम में इच्छुक अभ्यर्थी 22 मई 2025 तक प्रवेश ले सकते हैं।

एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, जो कि चंदौली जिला मुख्यालय के पास डीएम आवास के समीप स्थित है, में प्रवेश के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है। खास बात यह है कि इसमें सभी संकायों — साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स — के छात्र आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि उन्होंने अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए हों। इससे उन छात्रों के लिए भी स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर का अवसर खुलता है, जो पहले इस दिशा में सोच नहीं पाते थे।
वहीं एचडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डी फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट बायोलॉजी अथवा मैथ ग्रुप के छात्रों को पात्र माना गया है। यह कोर्स दो वर्षीय है और फार्मेसी के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक उत्तम विकल्प माना जाता है।

कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर बी. के. वर्मा ने बताया कि छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए बोर्ड द्वारा अंतिम तिथि में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की मांग लगातार बढ़ रही थी कि उन्हें कुछ और समय दिया जाए ताकि वे सभी दस्तावेज पूरे करके आवेदन कर सकें। इसीलिए बोर्ड ने छात्रहित में तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है।
डॉ. वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रों के आर्थिक भार को कम करने हेतु कॉलेज में आवेदन एवं प्रवेश को पूरी तरह निशुल्क कर दिया गया है। इससे छात्रों को आर्थिक रूप से कोई दबाव नहीं होगा और वे आसानी से आवेदन करके अपनी सीट सुरक्षित कर सकेंगे।
इस निर्णय से उन छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश पहले समय पर आवेदन नहीं कर सके थे। कॉलेज प्रशासन की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है। योग्य और इच्छुक छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि तक प्रवेश लेकर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*