पुल टूटने के बाद नौबतपुर इलाके के दलाल ऐसे कमा रहे हैं ‘माल’
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के यूपी बिहार बार्डर पर दलालों का बोलबाला किसी से छुपा नहीं है। यह वहां के आसपास के लोगों का पुस्तैनी धंधा है और लोग अपनी कमाई के लिए शासन प्रशासन के हर रोकटोक से बेफिक्र हो कर नए नए तरीके से काम करते हैं।
कर्मनाशा नदी पर बने एनएच के बड़े पुल के टूटने का लाभ दलाल नए तरीके से उठा रहे हैं। अब वह ‘माल’ कमाने के लिए नया रास्ता खोज लिया है। बड़े वाहनों को लोकेशन पर छोटे मार्गो पर भी गुजार दे रहे हैं। बड़े वाहनों को पास कराने का बकायदा ठेका लिया जा रहा है।
कई दिनों चोरी चुपके चल रहे इस खेल का बुधवार को पर्दाफाश हो गया जब एक ट्रेलर को पास कराते समय एक भारी मालवाहक पुराने पुल से सटे रेलवे पुल निर्माण में माल ढुलाई को बनाई गई कच्ची सड़क पर जा फंसा। उसके पीछे चल रहे दो अन्य ट्रेलर भी फंस गए।
जैसे ही यह जानकारी क्षेत्राधिकारी सदर त्रिपुरारी पांडेय को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक संतोष राय को मौके पर भेजा। उन्होंने तीनों वाहनों के कागजात जब्त कर लिए और पीछे खड़े दो वाहनों को थाना ले आए।
चालकों ने थाना प्रभारी को बताया उनके वाहनों को पास कराने के लिए तीन चार लोग काले रंग की बिना नंबर के वाहन से आगे-आगे चल रहे थे, उन्हें रास्ता दिखा रहे थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*