जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्षतिग्रस्त मार्ग से आवागमन करने को मजबूर हैं राहगीर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बबुरी कस्बे से बंशीपुर व सब्जी मंडी जाने वाले मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से राहगीरो को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से आए दिन राहगीर गिर कर चोटिल होते है। बबुरी कस्बा के प्राइमरी पाठशाला के पास त्रिमुहानी से निकली सब्जी मंडी और
 
क्षतिग्रस्त मार्ग से आवागमन करने को मजबूर हैं राहगीर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बबुरी कस्बे से बंशीपुर व सब्जी मंडी जाने वाले मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से राहगीरो को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से आए दिन राहगीर गिर कर चोटिल होते है।

बबुरी कस्बा के प्राइमरी पाठशाला के पास त्रिमुहानी से निकली सब्जी मंडी और बंशीपुर मोहल्ले जाने वाले मुख्य मार्ग के मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो जाने से इन दिनों मार्ग पर आवागमन करने में राहगीरो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस मार्ग से हजारों ग्रामीणों का आवागमन इस मार्ग से प्रतिदिन होता रहता है। इन दिनों इस सीसी मार्ग की हालत यह है कि प्राइमरी पाठशाला से लेकर मस्जिद तक का यह मार्ग अधिकांश क्षतिग्रस्त हो चुका है।

बताया जा रहा है कि इस मार्ग की गिट्टियां पूरी तरह से उखड़ चुकी है। जगह जगह छोटे और बड़े गड्ढे बन गए हैं। हल्की सी बरसात होने पर इस मार्ग पर उभरे गड्ढों में पानी इकट्ठा हो जा रहे हैं ।जिससे मार्ग पर फिसलन हो जा रहा है। जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त सीसी रोड मार्ग पर आए दिन बाइक, साइकिल सवार व राहगीर इस मार्ग पर गिरकर चोटिल होते रहते हैं।

नमन तिवारी, सत्येंद्र मौर्य, धनंजय जायसवाल, शमशेर अली,गणेश जी, शादाब अली, गणेश ,पंकज मौर्य, पवन मौर्या, अतुल जायसवाल, इमरान खान, राम अवतार , रिंकू मौर्या ,आदि लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि इस क्षतिग्रस्त मार्ग का तत्काल मरम्मत कराया जाए। जिससे राहगीरों को आवागमन करने में राहत मिल सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*