जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जमीनी विवाद के दौरान फायरिंग में घायल दरोगा यादव की मौत, 2 गंभीर घायलों का चल रहा है इलाज

जानकारी के अनुसार, विवाद में शामिल दरोगा यादव सैयदराजा थाने का हिस्ट्रीशीटर था और फत्तेपुर कला में हो रही पंचायत में बतौर रिश्तेदार शामिल हुआ था।
 

फत्तेपुर कला गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

पुलिस कर रही मामले की तेजी से जांच

गोली चलाने वाला आरोपी फौजी हो गया है गिरफ्तार

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर कला गांव में मंगलवार को जमीन के बंटवारे को लेकर उपजा विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया था। बात इतनी बढ़ गई कि रिटायर्ड फौजी मुकेश यादव ने गुस्से में आकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी है।

बताया जा रहा है कि घायलों में सोहदवार गांव का निवासी दरोगा यादव, रमेश यादव और फत्तेपुर कला के अंशु यादव शामिल थे। तीनों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान दरोगा यादव ने दम तोड़ दिया, जबकि रमेश और अंशु की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, विवाद में शामिल दरोगा यादव सैयदराजा थाने का हिस्ट्रीशीटर था और फत्तेपुर कला में हो रही पंचायत में बतौर रिश्तेदार शामिल हुआ था। विवाद पहले कहासुनी तक सीमित था, लेकिन कुछ ही देर में मारपीट और फिर गोलीबारी में बदल गया।

घटना के बाद आरोपी मुकेश यादव मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके से ही असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और दरोगा यादव के आपराधिक इतिहास की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*