भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने सेवादारों को राखी बांध कर दिया सम्मान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यालय पर भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने सेवादारों को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधकर उन्हें सम्मान दिया और कहा कि ऐसे भाइयों की देश को आवश्यकता है।
बताते चलें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सफाई कर्मियों की सम्मान देकर आगे बढ़ाने का कार्य किया था। जिसको देखकर अब प्रदेश सरकार के साथ-साथ प्रदेश के नेताओं द्वारा भी उनके सम्मान में तरह-तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं ।
इसी के तहत आज रक्षाबंधन के पर्व पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने सैयदराजा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के हाथ पर राखी बनकर उनको सम्मान दिया ।
इस महामारी के अवसर पर यदि इन भाइयों द्वारा अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह नहीं किया गया होता तो भारत में स्वच्छता की अलख जगा पाना संभव नहीं दिखती और इसीलिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सबसे निचले तबके के लोगों को सम्मान देकर उन्हें स्वाभिमानी बनाने का कार्य किया ।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि इसी प्रकार सभी लोग यदि सफाई कर्मियों और अन्य नीचे ले तबके के लोगों का सम्मान करें तो आने वाले दिनों में निश्चय ही हमारा भारत एक महान देश के रूप में जाना जाएगा। इसलिए इस जिम्मेदारी को पूर्ण करने वाले भाइयों के हाथों पर रक्षा बंधन कर उनके इरादों को और मजबूत करने का कार्य किया गया है। ताकि इस महामारी में उनके हौसले ऐसे ही बुलंद रहे ।
इस दौरान नगर पंचायत के नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित अग्रहरि भाजपा महिला मोर्चा के सदस्य आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*