जिला विकास अधिकारी ने ली पोषण अभियान की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार पोषण अभियान के अंतर्गत जिला कनवर्जेंस से संबंधित बैठक जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से विभागीय योजनाओं से अवगत कराते हुए उनका सक्रिय सहयोग लिया जाय। पोषण योजना के अंर्तगत वितरण होने वाले ड्राई राशन दाल, तेल आदि पुष्टाहार को लाभार्थियों में समय से वितरण कराया जाय।
अवशेष आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण तेजी से पूर्ण कराए जाने का निर्दश संबंधित कार्यदायी एजेंसी को दिए। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण अभी तक नही हुआ है उसे अविलंब पूर्ण कराएं। इसमें विकास खंड नौगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में निर्मित होने वाले शौचालयों की प्रगति बेहद असंतोषजनक पाई गई जिस पर तत्काल कार्य शुरू कराकर शौचालय निमार्ण पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय।
जिला विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका बनवाने का कार्य भी शीघ्रता से पूरा किया जाय। निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार कुपोषित /अतिकुपोषित बच्चों का चिह्निकरण करते हुए उनके समुचित पोषण / उपचार की कार्यवाही किया जाय। इसमें स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को निर्देशानुसार समय से निर्धारित टीकाकरण, पुष्टाहार वितरण, उपचार आदि की कारवाही सुनिश्चित हो। अतिकुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए आवश्यकतानुसार उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाय। पोषण मिशन से संबंधित विकास खण्ड स्तरीय बैठकें शीघ्र करा ली जाय।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त एन आर एल एम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सी डी पी ओ , पंचायत विभाग, खण्ड विकास कार्यालय से अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*