जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टैंकर का खलासी निकला सवैया गांव के सिवान में डूबा युवक, आकाशीय बिजली ने ली जान

सिवान में जब स्थानीय लोगों ने खेत के पानी में एक युवक को डूबे हुए  देखा तो तत्काल उसकी पहचान करने की कोशिश की, लेकिन उसे पहचान नहीं पाए तो तत्काल गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। उसके बाद मौके पर सैयदराजा थाने की पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकार भी पहुंच गए। काफी देर तक पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत करके मृतक की पहचान करने की कोशिश की
 

सवैया पट्टीदारी गांव के सिवान में मिली थी लाश

 टैंकर पर क्लीनर के रूप में करता था काम

   टैंकर के ड्राइवर ने की साथी की पहचान

 चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में सुबह सवैया पट्टीदारी गांव के सिवान में मिले एक युवक की लाश की शिनाख्त काफी देर बाद एक ट्रक टैंकर की खलासी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है, जो टैंकर पर क्लीनर का काम करता था। उसकी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी है।

शुक्रवार की सुबह गांव के सिवान में जब स्थानीय लोगों ने खेत के पानी में एक युवक को डूबे हुए  देखा तो तत्काल उसकी पहचान करने की कोशिश की, लेकिन उसे पहचान नहीं पाए तो तत्काल गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। उसके बाद मौके पर सैयदराजा थाने की पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकार भी पहुंच गए। काफी देर तक पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत करके मृतक की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

 थोड़ी देर बाद जब इस बात की जानकारी आसपास के इलाके में फैली तो एक ढाबे पर टैंकर चालक अपने साथी को खोजते हुए मौके पर आया और उसने मृतक की पहचान राजस्थान के निवासी धोलाराम के रूप में की। उसने बताया कि बीती रात टैंकर को महादेव ढाबे पर खड़ा कर दिया था और इस दौरान धौलाराम शौच के लिए बाहर गया हुआ था। तभी बिजली कड़क रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि वह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।

 ड्राइवर ने बताया कि वह ट्रक में सो जाने के कारण इसके बारे में कुछ पता नहीं लगा पाया। सुबह जब नींद खुली तो इसकी तलाश की। तब जाकर पता लगा कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस से लाश की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*