वन्य जीव सप्ताह के दौरान नौबतपुर में छात्रों की वाद-विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता
चंदौली जिले के वन विभाग के सदर रेंज द्वारा वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत नौबतपुर में छात्रों के साथ वाद विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत वृक्ष से होने वाले फायदे पर चर्चा करायी गयी और अच्छे वक्ता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
बता दें कि 5 अक्टूबर 2024 को चंदौली रेंज अंतर्गत वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौबतपुर, आदर्श बालिका इंटर कॉलेज नौबतपुर में निबन्ध, चित्रकला, बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे इंटर कॉलेज के निबंध में अंशु, याशी, पलक कुमारी, चित्रकला में खुशी गुप्ता, अंजली, आकांक्षा तथा बाद विवाद प्रतियोगिता में कुमकुम, सुहानी, सोनिका ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आदर्श बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निबन्ध में दिव्या, अंशिका, शिवांगी, चित्रकला में प्रीति, रिमझिम, दीपांजलि और बाद विवाद में शिवांगी, दिव्या, सपना ने प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक और वन विभाग के अधिकारी मुन्ना लाल सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, छविनाथ त्रिपाठी, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, रवि कुमार सिंह, वन दरोगा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा व अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*