वाह रे जिला अस्पताल की व्यवस्था, डेड बॉडी वाला फ्रीजर खराब हुआ तो परिजन खरीद रहे बर्फ

डेड बॉडी रखने वाला डीप फ्रीजर खराब
परिजन शवों को रखने के लिए खरीदवाया जा रही है बर्फ की सिल्ली
जिला अस्पताल का वीडियो हो गया है वायरल
चंदौली जिले के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस का डीप फ्रीजर काफी दिनों से खराब पड़ा है। डेड बॉडी को सुरक्षित रखने के लिए अब बर्फ की सिल्ली का सहारा लिया जा रहा है। इसके लिए पोस्टमार्टम हाउस के लोग मृतकों के परिजनों पर बर्फ लाने के लिए दबाव बना रहे हैं। परिजन खुद बाजार से बर्फ खरीदकर ला रहे हैं और स्ट्रेचर पर बर्फ ले जाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस लापरवाही के चलते पूरे अस्पताल परिसर में शवों के सड़ने की दुर्गंध फैल गई है। जिससे जिला अस्पताल में उपचार कराने आने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि आकांक्षात्मक जिलों में शामिल चंदौली में स्वास्थ्य सेवाएं खुद दम तोड़ रही हैं और जिम्मेदार अधिकारी बहाना बना रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सीएमओ ने अब तक डिफ्रीजर की मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था करने की बजाय सिर्फ शासन को पत्र लिखकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उसे तत्काल बनवाने के लिए कोई पहल नहीं की है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर कब तक इस तरह शवों के साथ अमानवीय व्यवहार होता रहेगा और सरकार को बदनाम कराने की कोशिश होगी।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय ने बताया है कि पोस्टमार्टम हाउस का डीप फ्रीजर खराब है। उसकी मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही नए डीप फ्रीजर के लिए शासन को पत्र लिखा गया है और मोर्चरी हाउस में दो एसी लगवाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि ऐसी शिकायत दोबारा न मिले।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*