ट्रेन से कटकर दीपक कुमार की मौत, मोबाइल फोन से हो सकी पहचान
पिपरी गांव के रहने वाले दीपक कुमार की मौत
चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन की घटना
ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह व्यक्ति रेलवे लाइन को पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक के पास बरामद मोबाइल के माध्यम से उससे बात करने की कोशिश की और परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के रहने वाले दीनानाथ यादव का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार यादव सोमवार को चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था और वह प्लेटफॉर्म संख्या 4 से उतरकर रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को देखने के बाद तत्काल जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचकर युवक के पास बरामद मोबाइल फोन के माध्यम से उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की और परिजनों को फोन करके घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी होते ही मृतक का बड़ा भाई सुदर्शन यादव मौके पर पहुंचा और अपने भाई के शव की पहचान की। इसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*