जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने भाजपा नेताओं में भरा जोश

दिलीप पटेल ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य के नाथ के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में काशी क्षेत्र की सभी 14 सीटों पर भाजपा का झंडा बुलंद करना है।
 

काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल की मीटिंग

लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के नेताओं को दी टिप्स

काशी क्षेत्र की सभी 14 सीटों पर जीत के लिए तैयारी

 चंदौली जिले के भाजपा के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके पार्टी की नीतियों सिद्धांतों पर चर्चा की। साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के नेताओं को मिलजुल कर काम करने के लिए तैयार करने की कोशिश की।

दिलीप पटेल

क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि भाजपा में कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ माने जाते हैं और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को पूरी ईमानदारी से एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए जुटना है। हालांकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और पूरा विपक्ष सिद्धांत विहीन है। इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों सिद्धांतों को एक बार फिर से गांव गांव जाकर बताना है। साथ ही साथ केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के जो कार्यक्रम चल रहे हैं, उन पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है, ताकि स्थानीय लोगों का भाजपा के प्रति लगाव पैदा हो।

 BJP leaders chandauli

 दिलीप पटेल ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य के नाथ के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में काशी क्षेत्र की सभी 14 सीटों पर भाजपा का झंडा बुलंद करना है। इसकी जिम्मेदारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ही है।

दिलीप पटेल

वहीं इस मौके पर मौजूद पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उसी का नतीजा है कि आज यह देश की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। पार्टी के कार्यकर्ता हर कार्यक्रम में तन मन धन से जुट कर पार्टी की सेवा करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम में विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, विधायक चकिया कैलाश आचार्य, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह, सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप के साथ-साथ पूर्व विधायक शिवपूजन राम, शिव तपस्या पासवान, उमाशंकर सिंह, सुजीत पटेल, शशि शंकर सिंह, जितेंद्र पांडे, शिवराज सिंह, हरिवंश उपाध्यक्ष, अनिल तिवारी के साथ-साथ सूर्यमुनी तिवारी जैसे नेता भी मौजूद रहे।

दिलीप पटेल

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*