पैथोलॉजी विभाग में भारी भीड़, 2 दिन बाद मिल रही है जांच की रिपोर्ट

पैथोलॉजी विभाग में देरी से मिल रही रिपोर्ट
बार-बार अस्पताल बुलाए जा रहे मरीज
कम कर्मचारी हैंडल नहीं कर पा रहे मरीजों का बोझ
चंदौली जिले में पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में इन दिनों खून की जांच रिपोर्ट मिलने में दो दिन का समय लग रहा है। प्रतिदिन औसतन 300 से अधिक मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिससे पैथोलॉजी विभाग में भारी भीड़ लग रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते रिपोर्ट मिलने में देरी हो रही है, जिससे मरीजों को इलाज के लिए दोबारा अस्पताल आना पड़ रहा है।

बताते चलें कि करीब 15 दिन पहले तक प्रतिदिन लगभग 200 मरीज खून की जांच के लिए अस्पताल आते थे, लेकिन अब यह संख्या 300 से अधिक हो गई है। सैंपलिंग के बाद भीड़ अधिक होने के कारण जांच रिपोर्ट समय से तैयार नहीं हो पा रही है। इससे मरीजों को चिकित्सक को दिखाने में भी दिक्कत हो रही है। रिपोर्ट न मिलने के कारण उन्हें अगले दिन वापस आना पड़ता है, जिससे उन्हें समय और पैसे दोनों की बर्बादी झेलनी पड़ रही है।

बाबा कीनाराम स्वशासित मेडिकल कॉलेज से संबद्ध इस जिला अस्पताल में सीबीसी, ब्लड ग्रुप, मलेरिया, टाइफाइड, शुगर सहित कई जांचें निःशुल्क की जाती हैं। बावजूद इसके मरीजों को समय पर रिपोर्ट न मिलने की समस्या बनी हुई है। मरीज मुकेश यादव और रमेश का कहना है कि जांच तो मुफ्त हो रही है, लेकिन रिपोर्ट अगले दिन मिलने के कारण उन्हें फिर से अस्पताल आना पड़ता है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है और समय की भी बर्बादी होती है।
इस संबंध में पैथोलॉजी प्रभारी जंग बहादुर का कहना है कि मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। अधिक भीड़ के कारण रिपोर्ट तैयार करने में समय लग रहा है। फिर भी प्रयास किया जा रहा है कि मरीजों को समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें असुविधा न हो।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*