पटनवां ग्रामसभा को सेनेटाइज करने की मांग, जिलाध्यक्ष चन्द्रभानु यादव ने दिया पत्रक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में सपा मजदूर सभा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रभानु यादव के नेतृत्व में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रामउदय यादव से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपते हुए पटनवां ग्रामसभा को पूरी तरह से सेनेटाइज किए जाने की मांग की। कहा कि लोगों को संक्रमण से बचाए रखने के लिए गांव में सेनेटाइजेशन किया जाना आवश्यक है।
इस दौरान चन्द्रभानु यादव ने कहा कि गांव में कोविड के कारण कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। इससे लोगों में कोरोना को लेकर दहशत व्याप्त है। इसे लेकर तहसील प्रशासन को सूचना दिया गया है। इसके बावजूद अभी तक गांवों में सेनेटाइजेशन का कार्य नहीं कराया गया है। न ही कोरोना की रोकथाम के लिए दवा आदि ही मुहैया करायी गयी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए गांवों में सेनेटाइज व दवा व स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए जाने की व्यवस्था की जाए। ताकि लोगों की जिन्दगियां बचायी जा सके।
इस मौके पर आशू यादव, कार्तिक यादव, मुकेश गौड़, रामसेवक आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*