जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राकेश शर्मा कर रहे हैं 3 सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग

 

 चंदौली जिले के अखिल भारतीय  उद्योग व्यापार मंडल चंदौली तत्वावधान मे शुक्रवार को पड़ाव नगर इकाई कैप कार्यालय में 3 सितंबर को व्यापारी दिवस मनाया गया। इसके साथ ही युवा जिलाध्यक्ष का पद का गठन शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी के निर्देशानुसार जनपद चंदौली जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल राकेश कुमार शर्मा ने सफ्फाक खान को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा जिलाध्यक्ष का प्रमाण पत्र देकर पदभार सौंपा ।

Demand of Rakesh Sharma
जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि कहा कि जिस तरह सैनिक अपने देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात है उसी तरह व्यापारी भी देश के आर्थिक योगदान भी अहम हिस्सा है और  3 सितंबर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाना चाहिए। इन्होंने बताया कि हम सभी लोग अपने व्यापारी भाईयो के समस्या के लिए हमेशा अपने संगठन के साथ वह मजबूती के साथ तन मन धन से खड़े रहना है किसी व्यापारी को किसी प्रकार की कोई समस्या या शोषण ना हो इसके लिए हम लोगों ने अपने चंदौली जिले के हर एक व्यापारी बन्धुओं के साथ खड़े रहेंगे, व्यापारियों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान के रक्षा के लिए अपने नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील की।

Demand of Rakesh Sharma


 इस दौरान मुख्य रूप से अनुपम श्रीवास्तव ,अनिरुद्ध जायसवाल,गनपत राय, घूरे लाल कन्नौजिया  सुरेंद्र उपाध्याय कन्हैया लाल ,पंकज, अर्चना देवी, शीला देवी,बबलू सोनी, संतोष गुप्ता आदि कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने व संचालन जिला संगठन मंत्री बाबू खान ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*