जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में दो किसानों के खिलाफ डिप्टी RMO ने करायी FIR, और भड़क सकते हैं किसान

डिप्टी आरएमओ के साथ कोई गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में डिप्टी आरएमओ द्वारा सदर कोतवाली में तहरीर देकर दो किसानों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराने का कार्य किया गया है।
 

डिप्टी आरएमओ द्वारा सदर कोतवाली में तहरीर देकर दो किसानों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराने का कार्य किया गया है।

अभद्रता की गयी तथा उनके सामने उनकी कुर्सी टेबल भी तोड़ दिया। 

चंदौली जिले में मंडी समिति स्थित में  धान क्रय केंद्रों पर डिप्टी आरएमओ के साथ कोई गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में डिप्टी आरएमओ द्वारा सदर कोतवाली में तहरीर देकर दो किसानों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराने का कार्य किया गया है। इस कार्रवाई का बाद किसानों का गुस्सा भड़क सकता है।


बताते चलें कि जिले में संचालित 131 धान क्रय केंद्रों में से मंडी समिति में संचालित  7 धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण में 29 दिसंबर को भारतीय खाद्य निगम के केंद्र पर डिप्टी आरएमओ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे । वहां केंद्र पर केंद्र प्रभारी प्रेम किशन उपस्थित थे निरीक्षण के समय केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों के बीच कुछ विवाद चल रहा था, जिसमें पवन निवासी ग्राम पड़यां चंदौली तथा संजय निवासी ग्राम हिनौता केंद्र प्रभारी से धान खरीद के संबंध में कुछ वाद विवाद कर रहे थे । तभी डिप्टी आरएमओ के द्वारा किसानों को समझाने का प्रयास किया गया।

 शिकायत है कि मौके पर पवन व संजय के द्वारा उनके साथ अभद्रता की गयी तथा उनके सामने उनकी कुर्सी टेबल भी तोड़ दिया।  इसके साथ साथ अपशब्दों का उपयोग करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे।  साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।  


इसी के कारण मंडी समिति चंदौली तथा जनपद के सभी धान क्रय केंद्र प्रभारी व स्टाफ भय ग्रस्त हो गए हैं। उपरोक्त कृत्य शासकीय कार्य में बाधा कुत्सित एवं अपराधी कृत्य की श्रेणी में आता है। इसलिए पवन व संजय एवं अन्य वीडियो क्लिप में अभद्रता करते हुए दिख लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की बात तहरीर में की गयी है।


 इस मामले में सदर कोतवाली में भारतीय दंड विधान 1860 के अंतर्गत धारा 353, 427, 504 तथा  506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि डिप्टी आरएमओ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जल्द आरोपी लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*